खूंटी जिले के कुजराम गांव के सड़क किनारे से एक अज्ञात युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के सड़क किनारे एक सिर कटा शव पड़ा है। थाना प्रभारी शंकर विश्वकर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि युवक की हत्या कहीं और की गई होगी और शव को कुजराम के सड़क किनारे फेंक कर अपराधी भाग गए होंगे।
थाना प्रभारी ने बताया कि संभावना है कि युवक रांची व आसपास के इलाके का हो सकता है और अपने दोस्तों के साथ इलाके में आया होगा। पुलिस द्वारा बरामद शव की पहचान करने में मारंगहादा पुलिस जुटी हुई है. कुजराम व आसपास के मोबाइल टावर से डंप डाटा व तकनीकी सेल की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर पहचान की प्रक्रिया की जा रही है।