love outside the exam center: बिहार के दानापुर (Danapur) में बिहार बोर्ड एग्जाम के एक सेंटर के बाहर का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एग्जाम सेंटर के बाहर लड़का और लड़की आपत्तिजनक हरकत करते पकड़े गए, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बोर्ड एग्जाम सेंटर (Danapur) के बाहर के इस दृश्य को देखने के बाद लोग शर्मिंदगी से झेंप जा रहे हैं. वीडियो में एक लड़का और लड़की एग्जाम सेंटर के बाहर दिख रहे हैं. अपनी बाइक पर हेलमेट पहने बैठा लड़का एक लड़की को अपने गोद में बैठाकर अश्लीलता की पराकाष्ठा पार करता दिख रहा है. वायरल होते वीडियो में लड़का लड़की को गलत तरीके से छूता और अपना एडमिट कार्ड की आड़ में लड़की के साथ शर्मनाक हरकत करता नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक किसी शख्स ने इनकी हरकतों को कैमरे में ही कैद कर लिया.जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Danapur)
हालांकि इस VIRAL VIDEO की पुष्टि समाचार प्लस नहीं करता है
View this post on Instagram
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : A MATCH in HEAVEN! कश्मीर की गलियों में Sachin Tendulkar ने भांजा बल्ला (VIDEO)
n