संथाल में कांग्रेस के स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी की हुंकार, झारखंड में महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार

imran pratapgarhi,इमरान प्रतापगढ़ी

कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी ने नाला विधानसभा के बागदेहरी में चुनावी सभा में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी निशाना साधते कहा कि बीजेपी का इरादे अच्छे नहीं है।नरेंद्र मोदी के इरादे अच्छे नहीं है। हंसता, खेलता, मुस्कुराता हुआ झारखंड दिल्ली के आंख की आंख से मिलाकर अपने स्वाभिमान के लिए लड़ता हुआ झारखंड दिल्ली के हकीम से देखा नही गया। झारखंड के शहंशाह ने फैसला किया की झारखंड के मुखिया को जेल में डाल दो।इतने से दिल्ली के शहंशाह का दिल नहीं भरा । वो जनता था कि झारखंड के मुखिया को जेल में डालेंगे तो झारखंड की जनता बगावत के लिए खड़ी हो जायेगी। तो उसने परिवार में फिट डालने की कोशिश किया। ये अंग्रेजों की नीति है।भारतीय जनता पार्टी ने जातियों को लड़ाया। हिंदू को मुसलमानों से लड़ाया। सिक्ख को ईसाई से लड़ाई।अगड़े को पिछड़े से लड़ाया।

भारतीय जनता पार्टी के नेता देश के संविधान बदलने की बात करते है।लेकिन आप याद रखिए जब तक कांग्रेस है राहुल गांधी है देश का संविधान कोई नही बदल सकता है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चाय बेचने वाले ने देश को बेच दिया। ये कैसा चौकीदार है। झारखंड में अंतिम चरण के अंतिम दिन चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेसी सांसद इमरान प्रताप गढ़ी ने लोगों से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते नजर आए।
1 जून को नलिन सोरेन को वोट दे। 1 जून को तीर धनुष के बटन को इतना दबाए की जेल में बैठे हेमंत सोरेन को लगे कि आपने उनके जेल जाने की लाज रखी है। दिल्ली की सल्तनत ने झारखंड में हेमंत सोरेन के बाद आलमगीर आलम को जेल में डाल दिया। आपका एक-एक वोट इन्हे जेल से निकालने के काम आएगा।

उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि 4 जून को कांग्रेस की सरकार बनते ही देश में एक महीने के अंदर 30 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। देश की महिलाओं को साल में एक लाख रुपए उनके बैंक खाते में सीधे भेजे जाएंगे। गांव, गली, मोहल्ले अंचल के खिलाड़ियों को प्रतिमाह 10 हजार रुपए स्कॉलरशिप दी जाएगी। हम रोजगार और नौकरी की बात करते है लेकिन बीजेपी हिंदू मुस्लिम और मंदिर मस्जिद की बात करती है।
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सरकार विकास की बात न करते हुए लोगों को असली मुद्दों से भटका रही है। सरकार ने रेल से लेकर हवाई अड्डे तक बेंच दिए। मोदी जी ने 2014 में कहा था कि देश की चाबी मेरे हाथों में, अब वहीं देश को नीलाम कर रहे हैं।देश के संविधान के रक्षा के लिए आपको आगे आना होगा। देश का चौकीदार संविधान बदलकर आपकी आरक्षण लेना चाहता है और वहीं आरक्षण अपने बड़े-बड़े व्यापारी मित्रों के बीच बांटने की तैयारी कर रहा है।

इसे भी पढें: गैंगस्टर अमन साहू के नाम से दहशत फैलाने वाला पांच आरोपी गिरफ्तार, हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता