कन्याकुमारी में पीएम मोदी के ध्यान कार्यक्रम में कांग्रेस ने डाला अड़ंगा

Congress obstructs PM Modi's meditation program in Kanyakumari

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 जून को सातवें चरण के चुनाव प्रचार के बंद होने के बाद कन्याकुमारी जाने वाले है। पीएम मोदी कन्याकुमारी के तीन दिन के दौरे में विवेकानन्द रॉक मेमोरियल जायेंगे और वहां ध्यान करेंगे। पीएम मोदी इससे पहले के भी लोकसभा चुनावों के सभी चरण समाप्ति के बाद कुछ समय के लिए ध्यानस्थ हो चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव के समय पीएम मोदी केदारनाथ जाकर एक गुफा में ध्यानस्थ हुए थे। मगर खबर है कि पीएम मोदी का यह ध्यान कार्यक्रम कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है। कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगा। इस सम्बंध में तमिलनाडु कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी का ये कार्यक्रम आचार संहिता का उल्लंघन करता है।

कांग्रेस का कहना है कि यह आखिरी चरण से एक दिन पहले वोट मांगने का एक और नाटक है। तमिलनाडु कांग्रेस के प्रमुख सेल्वापेरुंधगई ने कहा कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का आयोजन आचार संहिता का उल्लंघन करता है, क्योंकि यह लगातार मीडिया कवरेज के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित कर सकता है। इतना ही नहीं तमिलनाडु कांग्रेस ने ऐलान किया है कि अगले तीन दिन पर्यटकों के लिए संभावित व्यवधानों का हवाला देते हुए डीजीपी से भी पीएम मोदी के कार्यक्रम को अनुमति नहीं देने का अनुरोध करेंगे।

पीएम मोदी क्या करने वाले हैं कन्याकुमारी में?

बता दें कि पीएम मोदी 30 मई से 1 जून तक कन्याकुमारी प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। वह रॉक मेमोरियल के उसी पत्थर पर ध्यान लगाएंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था। 30 मई को सुबह 11 बजे होशियारपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वह तमिलनाडु जाएंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान नहीं चाहता मोदी फिर आयें! पूर्व मंत्री फवाद ने राहुल, केजरीवाल, ममता को दे दी अग्रिम शुभकामनाएं!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *