दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर झटका लगा है। दिल्ली की रोज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है। अब 7 मई की अगली पेशी में पता चलेगा कि अरविंद केजरीवाल का क्या होगा। सीएम केजरीवाल मंगलवार को जेल से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए। न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद आज उनको कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। बता दें कि आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की दिल्ली की एक अदालत ने पिछली सुनवाई में 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी थी। 14 दिनों की न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद केजरीवाल को जज कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: सेना पर खर्च करने में भारत दुनिया में चौथा, SIPRI की रिपोर्ट में हुआ खुलासा