CM Hemant Soren ने अपने 49वें जन्मदिन पर साझा की अपने कैदी के निशान वाली तस्वीर, राज्यवासियों के भरोसे के लिए किया धन्यवाद

hemant soren post, Hemant soren, Hemant soren birthday, हेमंत सोरेन का जन्मदिन , हेमंत सोरेन, हेमंत सोरेन बर्थडे, हेमंत सोरेन, हेमंत सोरेन समाचार, हेमंत सोरेन की खबर

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का आज यानी 10 अगस्त को जन्म दिन है। हेमंत सोरेन 49 साल के हो गए। सीएम के जन्म दिन पर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे। हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त 1975 को रामगढ़ जिला के नेमरा में हुआ था। हेमंत सोरेन झामुमो के सुप्रीमो सह झारखंड अलग आंदोलन में अग्रिम भूमिका निभाने वाले दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पुत्र है।

हेमंत सोरेन ने अपने हाथ पर दिखाया कैदी का निशान

हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपने हाथ पर लगे निशान को दिखाते हुए लिखा कि जन्मदिन के मौके पर बीते एक साल की स्मृति मेरे मन में अंकित है. ये वो कैदी का निशान है जो मुझे जेल से रिहा होते समय लगाया गया था. उन्होंने आगे लिखा कि ये निशान केवल मेरा नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की वर्तमान चुनौतियों का प्रतीक है. जब एक चुने हुए मुख्यमंत्री को बिना किसी सबूत, शिकायत और अपराध में 250 दिनों तक जेल में डाल सकते हैं तो फिर ये आम आदिवासियों/दलितों/शोषितों के साथ क्या करेंगे. यह मुझे कहने की जरूरत नहीं है.

शोषित और वंचितों के पक्ष में लड़ने का लिया संकल्प

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी आगे की पोस्ट पर लिखा कि आज मैं कृतसंकल्पित हूं कि हर शोषित, वंचित, दलित, पिछड़ा, आदिवासी, मूलवासी के पक्ष में लड़ूंगा. मैं हर उस व्यक्ति/समुदाय के लिए आवाज उठाऊंगा जिसे दबाया और न्याय से वंचित रखा गया है. जिसे उसके रंग, समुदाय, ख़ान पान, पहनावे के आधार पर सताया जा रहा है. हमें एकजुट होकर एक ऐसे समाज का निर्माण करना होगा जहां कानून सभी के लिए समान हो, जहां सत्ता का दुरुपयोग न हो. उन्होंने लिखा कि हां, यह रास्ता आसान नहीं होगा. हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. लेकिन मुझे विश्वास है कि हम मिलकर इन चुनौतियों को पार कर सकते हैं. क्योंकि हमारे देश की एकता, विविधता में ही हमारी शक्ति है. आप सब के स्नेह एवं आज के दिन दी जा रही दुआ, आशीर्वाद और अपनापन के लिए धन्यवाद देता हूं.

इसे भी पढें: रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में हुई छापेमारी, खैनी, गुटखा और पेन ड्राइव हुआ बरामद