रांची : होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के कैदी सो रहे थे तभी प्रशासन जाग रहा था. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अहले सुबह प्रशासन की पूरी टीम पहुंच गई. रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंन्हा के अलावा एसडीओ और सिटी एसपी भी साथ थे. छापेमारी में लगभग 200 पुलिस कर्मियों को लगाया गया था. अलग-अलग वार्डों की संघन जांच की गई.
सभी वार्ड एवं बैरक की सघन जांच
यह नियमित मासिक निरीक्षण था। इस दौरान सभी वार्ड एवं बैरक की सघन जांच की गई। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस जवानों ने जेल के अंदर प्रत्येक वार्ड और सेल की गहन जांच की।
खैनी, गुटखा एवं पेन ड्राइव पाये गये, दर्ज किया जा रहा मुकदमा.
छापामारी के दौरान भांग, खैनी, गुटखा और एक पेन ड्राइव पाया गया। इस पर विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य किसी तरह का आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं किया गया।
छापामारी के दौरान रसोई, अस्पताल, मुलाकाती कक्ष, खेल का मैदान, पुस्तकालय, योग/ध्यान केंद्र, डेयरी, साबुन बनाने की इकाई आदि का भी निरीक्षण किया गया।
इसे भी पढें: Jharkhand: आलमगीर आलम को PMLA कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज