CM Hemant Soren Jharkhand: झारखंड की राजनीति के लिए 4 जुलाई यानी गुरुवार का दिन बेहद खास रहा. झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण ने राज्य भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई.
अपने आवास पर लौटने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ परिसर में स्थित मंदिर में पूरे विधि-विधान की, जिसकी तस्वीर भी सामने आई है. तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भगवान भोलेनाथ और बजरंगबली की पूजा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना के साथ किया है.
ये भी पढ़ें: ‘मैं हाथ जोड़ता हूं, कहिए तो पैर भी छू लूं…,’ CM नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव से कही यह बात? (VIDEO)
CM Hemant Soren Jharkhand