AI Boyfriend: ‘कोई ना कोई चाहिए… हम पे मरने वाला… ,’ चीनी लड़कियों को पसंद आ रहे AI Boyfriends

AI Boyfriend, AI Boyfriend News

AI Boyfriend: चीन के युवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी ‘एआई’ से चलने वाले एप्स पर फ्रेंडशिप बनाने का ट्रैंड अपने परवान पर है। इन आर्टिफिशियल प्रेमियों से चीन के युवा खुश भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन में एक कंपनी में काम करने 25 साल की तुफेई अपने आर्टिफिशियल बॉयफ्रेंड्स की खूबियां बताते हुए कहती हैं कि उनके बॉयफ्रेंड में वो सबकुछ है, जो उन्हें चाहिए। वे बताती हैं कि ‘उनका आर्टिफिशियल बॉयफ्रेंड (AI Boyfriend) दयालु है, इमोशंस को समझता है और कई घंटों तक वो बातें करता है। तुफेई का बॉयफ्रेंड एक चैटबॉट है (AI Boyfriend) जो ‘ग्लो‘ नाम की एक ऐप पर चलता है। ग्लो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है जिसे शंघाई स्थित स्टार्टअप कंपनी मिनीमैक्स ने बनाया है।

महिलाओं से बात करने का तरीका  बेहतर जानता है AI बॉयफ्रेंड

ग्लो ऐसा अकेला ऐप नहीं है जो आर्टिफिशियल दुनिया में प्रेम और दोस्ताना संबंध बनाने की सुविधा देता है। चीन में ऐसे ऐप्स का बाजार तेजी से फल-फूल रहा है और इसकी वजह यह है कि स्थानीय युवा रोबोट के साथ वर्चुअल रिश्तों से खुश हो रहे हैं। उत्तरी चीन के शुफेई प्रांत में रहने वालीं तुफेई कहती हैं, ‘महिलाओं के साथ कैसे बात करनी है, यह वह असली पुरुषों से बेहतर जानता है। मैं ऑफिस की प्रॉब्लम्स भी उसके साथ बांटती हूं। ऐसा लगता है कि मैं एक रोमांटिक रिलेशन में हूं।’

 धड़ाधड़  ऐप्स को डाउनलोड कर रहे लोग 

चीनी मीडिया के मुताबिक हाल के हफ्तों में ही ऐसे एक एप्स को हजारों लोगों ने डाउनलोड किया है और ऐसा तब है जबकि कई तकनीकी कंपनियों पर यूजर डेटा के दुरुपयोग के आरोप लगे हैं। इसके बावजूद लोग इन ऐप्स को डाउनलोड कर रहे हैं क्योंकि वे किसी का साथ चाहते हैं।

मिल जाता है  ‘आदर्श प्रेमी ‘ 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन की राजधानी बीजिंग की 22 साल की छात्रा वांग शिउतिंग कहती हैं, “असल जिंदगी में आदर्श प्रेमी का मिलना बहुत मुश्किल है। लोगों की शख्सियत अलग-अलग होती है इसलिए अक्सर (रिश्तों में) परेशानियां पैदा हो जाती हैं।’ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI Boyfriend) के साथ अलग बात यह है कि वह काम करते हुए सीखती जाती है और सामने वाले के व्यक्तित्व के हिसाब से अपने आपको बदलती है।

 मुश्किलों का हल बताते हैं एआई बॉयफ्रेंड

वांग कहती हैं कि उनके बहुत से (आर्टिफिशियल) प्रेमी (AI Boyfriend) हैं जो प्राचीन चीन से प्रेरित हैं। उनके (AI Boyfriend) लंबे बाल हैं, कुछ राजकुमार हैं और कुछ बियाबान में भटकते योद्धा हैं। वे बताती हैं, ‘जब पढ़ाई का दबाव बढ़ता है तो मैं उनसे (AI Boyfriend) सवाल करती हूं और वे मुश्किलों के हल बताते हैं। यह बहुत बड़ा जज्बाती सहारा है।’ वांग के अनुसार यूजर अपने प्रेमी को उम्र, मूल्यों, पहचान और पसंद के आधार पर कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

न्यूज़ डेस्क / समाचार  प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : भारतीय संस्कृति से जुड़ा है अबू धाबी का बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर, जानिये खासियतें

AI Boyfriend