Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर, मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर

Chhattisgarh Naxal Encounter

Chhattisgarh Naxal Encounter: गंगालूर क्षेत्र के कोरचोली के जंगल में हुए मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद हुए है. आज सुबह जवानों की सर्चिंग के बाद नक्‍सलियों के तीन शव और मिले. इससे पहले मंगलवार को नक्सलियों के लड़ाकू दस्ता कंपनी नंबर दो के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली थी. मुठभेड़ के बाद मौके से 10 नक्सलियों के शव के साथ एक लाइट मशीन गन, बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. मुठभेड़ में कई बड़े नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है. बस्तर में सुरक्षा बलों का यह अब तक का सबसे सफल ऑपरेशन है.

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि घटनास्थल में तलाशी अभियान अभी जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है. बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर सुरक्षा बल को यह दूसरी बड़ी सफलता मिली है. 27 मार्च को इसी क्षेत्र में सुरक्षा बल से मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए थे. यह क्षेत्र चार दशक से नक्सलियों के कब्जे में था.

ये भी पढ़ें: Bihar: Samastipur में खाना बनाने के दौरान फटा गैस सिलेंडर, आठ घर राख

Chhattisgarh Naxal Encounter