Chaibasa News: लोकसभा चुनाव से पहले चाईबासा में मिले 2 AK 47, 50 हजार नकद के साथ 2 गिरफ्तार

Chaibasa news,Chaibasa latest news, chaibasa ak 47

Chaibasa News: लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गोइलकेरा थाना और आनंदपुर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र से जिला पुलिस ने 2 AK 47, तीन मैगजीन, 118 गोली और 50,000 रुपए के साथ 2 लोगो को किया गिरफ्तार.

उक्त आशय की जानकारी जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी पुलिस अधीक्षक बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र में जंगल पहाडी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पी०एल०एफ०आई० के एरिया कमांडर सोमा हेम्ब्रम उर्फ नाजोम पेश-कजरू हेमान अपने दस्ता के कुछ सदस्यों के साथ भ्रमणशील होने एवं गोईलकेरा/आनन्दपुर थाना क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों बन्द कराने तथा संवेदको से लेवी माँग रहा है.

इस पर आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। टीम में सैट 57 के सशस्त्र बलों ब शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा गोईलकेरा थाना क्षेत्र के चिटिर पहाड़ी क्षेत्र के आस-पास में अभियान किया गया। इस कम में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पी०एल०एफ०आई० के एरिया कमाडर चोमा डेम्ब्रम उर्फ नाजोग -कजरू हेमाम एवं साथी सदस्य विरसा खग्ठाइत को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।

इसे भी पढें: डीएसपी निशा मुर्मू के आवास में लगी भीषण आग, भारी नुकसान की आशंका

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *