Chaibasa Murder: पश्चिमी सिंहभूम के गांव में डबल मर्डर, वृद्ध महिला की हत्या, इलाके में सनसनी

chaibasa murder, chaibasa

Chaibasa Murder: पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी थानाक्षेत्र में डबल मर्डर। बुरुगुलीकेरा गाँव में युवक ने वृद्ध महिला की पीट-पीटकर की हत्या। मृतका महिला के बेटे ने आत्मरक्षा में किया हमला तो हत्यारे युवक की हुई मौत। घटना से क्षेत्र में सनसनी।

पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी थानाक्षेत्र में डबल मर्डर की घटना सामने आई है। गुदड़ी थानाक्षेत्र के सुदूर क्षेत्र में स्थित बुरुगुलीकेरा गाँव में कल देर शाम एक युवक राजेश बुढ़ ने ग्रामीण मुंडा सुखराम बुढ़ की पत्नी गंधवरी बुढ़ की लकड़ी के पीढ़ा से पीट-पीटकर हत्या कर दिया। इस दौरान माँ के चीखने की आवाज सुनकर उसका बेटा दुनु बुढ़ मौके पर पहुँचा तो हत्यारे युवक राजेश ने उसको पकड़कर हमला करने का प्रयास किया। जिसमें अपने बचाव में मृतका महिला के बेटे ने लकड़ी के पीढ़ा से राजेश को मारा तो वह जमीन पर गिर गया और बाद में उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने आज सुबह गुदड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटना की जानकारी लेते हुए दोनों शवों को बरामद किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक युवक राजेश बुढ़ अपराधी प्रवृति का था और जेल भी जा चुका है।

चाईबासा से राहुल शर्मा की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: नामकुम में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, शराब माफिया नरेश सिंघानिया सहित तीन गिरफ्तार