Jharkhand: गिरिडीह में तीन जिलों को अबुआ आवास देकर बोले सीएम चम्पाई, झारखंड को विकास की ओर ले जायेंगे

By giving accommodation to Abu, CM Champai said that he will take Jharkhand towards development.

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मंगलवार को गिरिडीह में अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया। गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम चम्पाई सोरेन ने गिरिडीह, धनबाद और बोकारो के लाभुकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से पहली किस्त जारी की। इन लाभुकों में गिरिडीह जिले के 17 हजार 860 लाभुक शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान 196.51 करोड़ की लागत से 104 योजनाओं का शिलान्यास और 3.33 करोड़ से कुल 6 योजनाओं का उद्घाटन भी किया। साथ ही 74 लाभुकों के बीच 7.69 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया। गिरिडीह में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बेबी देवी, मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, विधायक सुदिव्य सोनू भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए अबुआ आवास की योजना के बारे में बताते हुए कहा कि ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा‘ कार्यक्रम के दौरान की गयी घोषणा के बाद 30 लाख आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए आये हैं। सरकार ने लक्ष्य रखा है कि 2027 तक 20 लाख गरीब परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ देगी। अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरों का पक्का मकान सरकार दे रही है। सरकार की इस योजना से गरीबों के आवास का सपना साकार हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और दुनिया काफी तेजी से तरक्की कर रही है। झारखंड को भले ही विकास से दूर रखा गया लेकिन हम झारखंड को किसी भी हाल में पीछे नही रहने देंगे। सीएम ने कहा कि झारखंड खनिज संपदाओं वाला राज्य है लेकिन विडंबना है कि हमारी खनिज संपदाओं का सबसे ज्यादा लाभ दूसरे प्रदेश के लोगों ने लिया है। हमारी सरकार हर हाल में यह स्थिति बदलेगी। यहां के मूलवासी और आदिवासी समाज को हम सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षणिक रूप से मजबूत बनाने पर काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सोच को आगे बढ़ते हुए राज्य को हर क्षेत्र में प्रगति की ओर ले जाना है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 30000 करोड़ की सौगात देकर बोले पीएम जम्मू-कश्मीर कर रहा अभूतपूर्व विकास