Lok Sabha 2024 चुनाव का बजा बिगुल! 7 चरणों में होगा मतदान, झारखंड में 4, बिहार में 7 चरणों में पड़ेंगे वोट

Bugle sounds for Lok Sabha 2024 elections! Voting will be held in 7 phases

देश के लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान हो गया। शनिवार को निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने चुनाव की तिथियों का ऐलान किया है। देश का पूरा चुनाव 7 चरणों में सम्पन्न कराया जायेगा। आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गयी है। इसका तात्पर्य हुआ कि अब कोई भी सरकार कोई नई स्कीम या योजना लागू नहीं कर पाएगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने 7 चरणों में चुनाव की घोषणा की है। झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में वोट डाले जायेंगे। झारखंड में चौथे चरण से वोटिंग शुरू होगी। वहीं बिहार में 7 चरणों में वोटिंग होगी।   मतदान इस प्रकार होंगे-

  • पूरे देश में 7 चरणों में होगा मतदान
  • पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को
  • दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को
  • तीसरे चरण का मतदान 7 मई को
  • चौथे चरण का मतदान 13 मई को
  • पांचवें चरण का मतदान 20 मई को
  • छठे चरण का मतदान 25 मई को
  • सातवें चरण का मतदान 1 जून को
  • 4 जून को आयेंगे सभी सीटों के मतदान
  • झारखंड में चार चरणों में होगा मतदान
  • चौथे चरण से शुरू होगा झारखंड में मतदान
  • बिहार में 7 चरणों में होगा मतदान

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान 10 मार्च 2019 को किया गया था। इसके बाद 11 अप्रैल से 19 मई के बीच देशभर में 7 चरणों में मतदान कराया गया था। जबकि चुनावी नतीजे 23 मई 2019 को आए थे।

लोकसभा के साथ चार राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव

निर्वाचन आयुक्त ने ऐलान किया कि लोकसभा चुनाव के साथ चार राज्यों, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में विधानसभा के लिए भी मतदान होगा। आंध्र प्रदेश में 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन और 13 मई को मतदान होगा। अरुणाचल में 20 मार्च को नोटिफिकेशन और 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। सिक्किम में 20 मार्च को नोटिफिकेशन और 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं, ओडिशा में 13 मई, 20 मई और 25 मई को मतदान होंगे। बता दें कि सिक्किम में 32, ओडिशा में 147, अरुणाचल में 60 और आंध्र प्रदेश 175 विधानसभा सीटों पर भी लोकसभा चुनाव के साथ मतदान कराए जाएंगे। इसके साथ ही झारखंड की गांडेय सीट के साथ 26 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव भी होंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वीरेन्द्र राम की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित