Budget 2024 Tax Slab: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई, 2024 को बजट पेश किया जा रहा है। इस बार के बजट से लोगों को खास उम्मीद है, खासकर मध्यम वर्गीय परिवार की नजरें बजट पर टिकी हुई हैं, जिससे उनका बजट संभलेगा या फिर बिगड़ेगा।
हालांकि, इस बार बजट को लेकर नई घोषणा की जा सकती है, जिससे अधिक आय वाले लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है, जिसमें खासकर 10 लाख रुपये से अधिक कमाने वाले लोग शामिल हैं। मौजूदा समय में 10 लाख रुपये से अधिक आय वाले लोगों को 30 फीसदी टैक्स का भुगतान करना पड़ता है।
नहीं देना होगा अधिक टैक्स
वर्तमान में 10 लाख या इससे अधिक आय वाले लोगों पर 30 फीसदी का टैक्स लगाया जाता है, जो सरकार के खाते में जमा होता है। हालांकि, टैक्स स्लैब में नए प्रस्ताव के मुताबिक, 18 लाख रुपये तक की आय वाले लोगों को इसमें शामिल करने की बात कही गई है, जिससे लोगों को 30 फीसदी टैक्स का भुगतान न करना पड़े।
अब सवाल है कि आखिर टैक्स में बदलाव का प्रस्ताव क्यों दिया गया है। आपको बता दें कि लागत मुद्रास्फीती सूचकांक साल 2012-13 में 200 था, जो कि 2024-25 के लिए बढ़कर 363 तक पहुंच गया है। इन आंकड़ों में अंतर के लिए प्रमुख रूप से बढ़ती महंगाई भी जिम्मेदार है। इस वजह से पुराने टैक्स स्लैब में बदलाव का प्रस्ताव दिया गया है, जिससे बाजार संतुलन बना रहे।
वर्तमान में क्या है टैक्स स्लैब
वर्तमान में टैक्स स्लैब की बात करें, तो 2.5 लाख से 5 लाख रुपये की आय पर 5 फीसदी टैक्स लगता है। वहीं, 5 से 10 लाख रुपये की इनकम पर 20 फीसदी टैक्स लगता है। यदि किसी व्यक्ति की आय 10 लाख रुपये से अधिक होती है, तो उसे 30 फीसदी टैक्स का भुगतान करना होता है।
0-3 लाख : 0
3-7 लाख : 5%
7-10 लाख: 10%
10-12 लाख: 15%
12-15 लाख: 20%
15 लाख से अधिक: 30%
इसे भी पढें: शेयर बाजार को बजट 2024 नहीं आया रास, Sensex 1100 अंक गिरा, Nifty 350 अंक डाउन