Bihar Weather News: बिहार में कुहासा-ठंड से फसलों को भारी नुकसान, किसान परेशान

Bihar Weather News

Bihar Weather News: बीते 30 दिनों से जारी कड़ाके की ठंड व कोहरे के कारण बिहार की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. सबसे अधिक क्षति आलू व सरसों की फसलों को हुई है. आलू की 30 से 40 फीसदी फसल बर्बाद हो गई है. सरसों पर गलका रोग का प्रकोप दिख रहा है. तिलहनी फसलों को 20 से 30 फीसदी का नुकसान हो सकता है.

एक रिपोर्ट में कृषि विज्ञान केंद्र औरंगाबाद के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप चौबे ने बताया कि लगातार कोहरा छाये रहने से प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सही तरीके से नहीं हो पाती है. और पौधों को पर्याप्त भोजन नहीं मिलता, इससे फसल की बढ़वार कम या रुक जाती है. इस वर्ष ऐसा ही हुआ है.

इस नुकसान से किसान परेशान हैं. उनका कहना है कि इस बार मौसम ने उनका साथ नहीं दिया है. उन्होंने अपनी मेहनत से फसल उगाई थी, लेकिन अब सब कुछ बर्बाद हो गया है.

ये भी पढ़ें: ED के सवालों से CM Hemant Soren का सामना, पूछताछ के लिए सीएम आवास पहुंची टीम, 20 जनवरी को साढ़े 7 घंटे हुए थे सवाल-जवाब

ये भी पढ़ें: Budget Session 2024: एक भारत, श्रेष्ठ भारत की महक, राष्ट्रपति Droupadi Murmu के अभिभाषण की बड़ी बातें

Bihar Weather News