Bihar Soldier Rifle Stolen: मतदान केंद्र पर तैनात एक जवान का SLR रायफल हुआ चोरी, पुलिस महकमे में हड़कंप, खोजबीन जारी

Bihar Soldier Rifle Stolen

Bihar Soldier Rifle Stolen:  पकरीबरावां थानाक्षेत्र के ग्राम राजो बीघा गांव में स्तिथ प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र नंबर 234 पर तैनात एक जवान का SLR राइफल गायब हो गया है. जिसमे 20 राउंड गोली भी है, इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है पुलिस टीम रायफल की खोज बिन में जुटी है

समस्तीपुर जिला बल के सिपाही उत्तम कुमार राउत का एसएलआर रायफल जिसमे 20 राउंड  गोली भी थी

बताया जाता है की सिपाही उत्तम कुमार को उक्त बूथ पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था जब जवान सुबह उठे तो वो अपना रायफल को उक्त स्थान पर नहीं पाया , हथियार की किसी अज्ञात के द्वारा चोरी कर ली गई है पुलिस रायफल की खोजबीन में जुटी है पुलिस कहना है की जांच के बाद ही किसी नतीजे तक पहुंचा जा सकता है.

Bihar Soldier Rifle Stolen

ये भी पढ़ें: Bihar की 4 लोकसभा सीट पर घमासान, पहले चरण के लिए NDA और I.N.D.I.A के बीच सीधा मुकाबला

Bihar Soldier Rifle Stolen