Bihar Samastipur: समस्तीपुर में नहाने गए तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत, पुरे गांव में शोक की लहर

Bihar Samastipur

Bihar Samastipur:  बिहार के समस्तीपुर में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई. पुनास पंचायत स्थित गंडक नदी में आठ बच्चे नहाने के लिए गए थे. जिसमें पांच बच्चे डूब गए. हालंकि स्थानीय लोगों की मदद से 2 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि तीन की मौत हो गई. बाद में एसडीआरएफ की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकाला गया.

कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के पुनास पंचायत स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हाहाकार मच गया. घटना की जानकारी स्थानीय जिला प्रशासन को दी गई. इसके बाद एसडीआरएफ टीम की मदद से नदी में नहाने के दौरान लापता हुए बच्चों के शव को देर शाम निकाला गया.

मृत बच्चों की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के छोटी जगतसिंहपुर के रानी टोल वार्ड नंबर 3 निवासी सर्वेश कुमार राय के पुत्र आशकंद राज (11 वर्ष), हरपुर सिंघिया वार्ड 8 के टुनटुन राम के पुत्र शिवम कुमार (15 वर्ष) और उमेश राम के पुत्र विक्की कुमार (13 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Bihar Samastipur