Bihar Politics: बिहार में सियासी गर्माहट के बीच एक तरफ जहां बीजेपी के प्रदेश नेताओं दिल्ली तलब किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पटना में है और आज देर रात पूर्व मुख्यमंत्री जीतराम माझी से मुलाकात की है।
एक तरफ दिल्ली में अमित शाह के आवास पर बीजेपी नेताओं की अहम बैठक हो रही है वही पटना में मांझी से मिलने के लिए बीजेपी नेता नित्यानंद राय पहुंच गये। इस बीच जीतनराम मांझी ने बड़ा दावा किया है कि 25 जनवरी के बाद बिहार में बड़ा बदलाव होगा।
वही बीजेपी विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन दिन का इंतजार कीजिए बिहार में बड़ा बदलाव होगा। नीतीश कुमार बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि जेडीयू के कुछ विधायक आरजेडी में जा रहे थे इसलिए जेडीयू की ओर से यह बड़ा कदम उठाया जा रहा है।
पटना से मणिभूषण की रिपोर्ट