Bihar News: औरंगाबाद में डूबने से कई लोगों की मौत, दो सगी बहनों की भी गई जान

Bihar News: औरंगाबाद जिले में जिउतिया स्नान के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां स्नान करते वक्त आहार और तालाब में 10 बच्चे डूबने लगे, जिसमें से 8 की मौत हो गई. यह हादसा जिले के मदनपुर और बारुण प्रखंडों में हुआ, जिसमें स्थानीय लोग और प्रशासन हिलकर रह गए हैं. मौके पर अफर-तफरी का माहौल बना हुआ है.

बारुण में डूबने से चार की मौत

जानकारी के अनुसार, बारुण प्रखंड के इटहट गांव में झूंड के साथ जिउतिया स्नान करने गये पांच बच्चे तालाब में डूब गये, जिसमें चार की मौत हो गयी. एक बच्ची को ग्रामीण बचाने में सफल रहे. मृतकों में अंकु कुमारी, निशा कुमारी, चुलबुल कुमारी और लाजो कुमारी शामिल है. अंकु एवं निशा सगी बहने थी. जिस बच्ची को बचाया गया उसका नाम राशि कुमारी है.

मदनपुर में चार बच्चों की मौत

वहीं, मदनपुर प्रखंड के कुशा गांव स्थित खजूर आहर में जिउतिया का स्नान करने गये महिलाओं के साथ पांच बच्चे डूबने लगे, जिसमें एक बच्ची को बचा लिया गया, जबकि चार बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों में सोनाली कुमारी, निलम कुमारी, अंकज कुमार और राखी कुमारी शामिल है. इन दोनों घटनाओं ने पूरे जिले में मातम का माहौल पैदा कर दिया है.