रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने हमशक्ल मुन्ना लोहरा को सामने देखकर हैरान रह गए। रांची के हटिया निवासी और रंगमंच के कलाकार मुन्ना लोहरा बुधवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे थे। जेल जाने के बाद हेमंत सोरेन ने दाढ़ी और बाल बढ़ा ली है। हेमंत सोरेन की तरह ही मुन्ना लोहरा भी इन दिनों सुर्खियों में बने हैं। मीडिया में मुन्ना लोहरा की तस्वीर देखने के बाद हेमंत सोरेन ने खुद उन्हंे मिलने के लिए बुलाया और सामने में अपने हमशक्ल को देखकर कुछ पल के लिए सीएम भी दंग रह गए। खास बात ये रही कि मुन्ना लोहरा सीएम हेमंत सोरेन के बड़े प्रशंसक भी हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मुन्ना लोहरा से कहा कि लोग ऐसा कहते हैं कि अलग झारखंड राज्य आंदोलन के समय दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जैसे कई हमशक्ल लोग दिखा करते थे। आज उन्हें यह बातें याद आ रही हैं और आज संयोग है कि मेरे (हेमन्त सोरेन) के हमशक्ल मुन्ना लोहरा मेरे साथ बैठे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुन्ना लोहरा को अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।