Bihar Jamui Fire News: जमुई में गैस सिलेंडर लीकेज के कारण दुकान में लगी भीषण आग, आठ दुकानें राख, लाखों का नुकसान

Bihar Jamui Fire News

Bihar Jamui Fire News: जमुई जिला के सिकंदरा मुख्य चौक पर सोमवार की अहले सुबह अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि उसकी चपेट में आने से लगभग 10 दुकानें जलकर खाक हो गई. इस दौरान मौके पर पहुंचे अग्निशमन वाहन के द्वारा बेकाबू आग से अन्य दुकानों को बचाया गया बताया जाता है कि सिकंदरा निवासी सुरेंद्र पंडित सुबह आपने चाय की दुकान खोलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जैसे ही चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाने का प्रयास किया वैसे ही गैस सिलेंडर लीकेज होने की वजह से आग लग गई. जिसमें सुरेंद्र पंडित भी झूलस गया. जिसे आम जनों की मदद से सिकंदरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

बताया जाता है कि आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया जिसमें लगभग 10 दुकानें जलकर राख हो गई. आगलगी में खाक हुई दुकानों में आलू, फूल, मिठाई, सैलून सहित अन्य दुकानें शामिल है. लीकेज सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और आग चारों ओर फैल गया. वहीं सिलेंडर ब्लास्ट से व्यस्त रहने वाला सिकंदरा मुख्य चौक पर अफरा तफरी मच गई. इस दौरान सिकंदरा बीडीओ सीओ थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि अगलगी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं पीड़ित दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: हाजीपुर में डीजे की गाड़ी पर गिरा हाई टेंशन तार, 8 कांवरियों की मौत, कई घायल

Bihar Jamui Fire News