बिहार में गर्मी का कहर, स्कूलों में बेहोश होकर गिरे बच्चे

Bihar Heat wave:  बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी और उमस का प्रकोप जारी है। भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में बच्चों का हाल बेहाल है। शेखपुरा, मुंगेर समेत अन्य जिलों के विभिन्न स्कूलों में बुधवार को लगभग 60 छात्र-छात्राएं बीमार हो गए।  शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय मनकौल में भीषण गर्मी से 16 छात्र – छात्राएं बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में छह छात्राओं को बाइक और टोटो से सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। दो छात्राओं को निजी अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान बेहोश बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा भी मुहैया नहीं हो सकी, जिसके कारण कुछ आक्रोशित ग्रामीणों ने शेखपुरा – ससबहना सड़क मार्ग को जाम कर दिया।

इसके अलावा कई जगहों पर शिक्षक और अन्य कर्मचारी भी भीषण गर्मी (Bihar Heat wave) के कारण बेहोश हो गए।  बच्चों को अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज कराया गया।

वहीँ  अभिभावकों में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। भीषण गर्मी (Bihar Heat wave)और लू के बावजूद स्कूलों में न तो छुट्टी की जा रही है और न ही समय में बदलाव किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बिहार के अलग-अलग जिलों के सरकारी स्कूलों में भीषण गर्मी (Bihar Heat wave) के कारण अब तक करीब 60 छात्राएं बेहोश हो गयी हैं, जिनका इलाज जारी है। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर केके पाठक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। फिलहाल बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि उसम गर्मी और खाली पेट स्कूल आने की वजह से इनकी हालत बिगड़ी।

बिहार के अधिकांश शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है.(Bihar Heat wave) वहीं औरंगाबाद जिले में तो पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. लेकिन, इस भीषण गर्मी के बीच भी बिहार के सरकारी स्कूल खुले हुए हैं. ऐसे में गर्मी के कारण स्कूली बच्चे रह रहकर बेहोश हो रहे हैं।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : केन बम के साथ ईनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, बड़ी घटना की रच रही थी साजिश

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *