बिहार सरकार ने हाल में स्वास्थ्य विभाग में 4500 पदों के लिए जो वैकेंसी निकाली थी, उसे उसने रद्द कर दी है। वैकेंसी को रद्द किये जाने के पीछे उसका लगातार हो रहा विरोध बताया जा रहा है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गयी वैकेंसी में सामान्य श्रेणी के लिए एक भी पद नहीं था। इसको लेकर युवाओं के साथ सियासी गलियारे का पारा चढ़ा हुआ था। लगातार विरोध के कारण आखिरकार सरकार ने वैकेंसी को ही रद्द कर दिया। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से नोटिस जारी कर बताया गया कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 रिक्त पदों के विरुद्ध प्रकाशित विज्ञापन (03/2024 PR. No. 019305 (B&C) 2023-24) को अपरिहार्य कारणवश रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: BJP आज कर सकती है 90 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, कई दिग्गजों के टिकट पर मंडरा रहा खतरा