उत्तर प्रदेश के खिलाफ बिहार की रणजी टीम घोषित, 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी भी शामिल

उत्तर प्रदेश के खिलाफ पटना में 23 जनवरी से खेली जाने वाली रणजी ट्रॉफी मैच के लिए बिहार की टीम की घोषणा कर दी गयी है। पटना में खेले जाने वाले मैच के लिए वीर प्रताप सिंह की अगुवाई में 22 सदस्यीय टीम की घोषणा की गयी। 13 वर्षीय प्रतिभाशाली क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में शामिल किया गया है। सीनियर सलेक्शन कमेटी के चयनकर्ताओं अनन्त प्रकाश, मधुसूदन तंतुबाई और सचिन प्रसाद ने टीम का चयन किया है।

बिहार की टीम इस प्रकार है

  • वीर प्रताप सिंह (कप्तान)
  • सकीबुल गनी (उपकप्तान)
  • बिपिन सौरभ
  • मंगल महरौर
  • शरमन निग्रोध
  • बाबुल कुमार
  • आयुष लोहरुका
  • राघवेन्द्र प्रताप सिंह
  • मयंक चौधरी
  • ऋषभ राज
  • हिमांशु सिंह
  • सचिन कुमार सिंह
  • नवाज खान
  • प्रशांत कुमार सिंह
  • हर्ष विक्रम सिंह
  • जीतन कुमार यादव
  • यशपाल यादव
  • गुलाम रब्बानी
  • वैभव सूर्यवंशी
  • पीयूष कुमार सिंह
  • अभिषेक कुमार सिंह
  • बंशीधर
तकनीकी टीम
  • अशोक कुमार (हेड कोच)
  • विष्णु शंकर (असिस्टेंट कोच)
  • गोपाल कुमार (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच)
  • कुंदन कुमार (फिजियोथेरेपिस्ट)

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: नागपुर प्रवास के बाद भाजपा नेता रघुवर दास रांची लौटे, शुरू करेंगे सक्रिय राजनीति