Bihar Child Marriage: देश में बाल विवाह को लेकर अकसर कई अभियान चलाए जाते हैं इसी बीच बिहार में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की को मुक्त कार्य गया है. सीतामढ़ी जिला के परसौनी प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्ष की नाबालिग बालिका का बाल विवाह होने की गुप्त सूचना मिलने पर बड़ा एक्शन लिया गया. यह सूचने मिलने के बाद एक टीम बनाई गयी. अनुमंडल पदाधिकारी सह बाल विवाह निषेध अधिकारी बेलसंड शिवानी शुभम के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी परसौनी अनिल कुमार के द्वारा गठित टीम में शामिल परसौनी थाना के पुलिस पदाधिकारी, नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थापित संगठन बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए) ,चाइल्ड हेल्पलाइन , प्रखंड कार्यालय के प्रतिनिधि , बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रतिनिधि की संयुक्त टीम द्वारा बाल विवाह करवाई गई नाबालिग बालिका को लड़के के घर से बालिका को सफलतापूर्वक मुक्त करवाया गया. मुक्त करवाने के उपरांत उनके बालिका के सुरक्षा हेतु बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करवाया गया हैं. मामले में थाना में एफआईआर दर्ज की गई हैं.
ये भी पढ़ें: दुमका में स्पेनिश महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Bihar Child Marriage