Bihar Bagh Express: बाघ एक्सप्रेस ट्रेन को दुर्घटना से बचाने वाले बच्चे को DRM ने किया सम्मानित

Bihar Bagh Express

Bihar Bagh Express: समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बाघ एक्सप्रेस को दुर्घटना का शिकार होने से बचाने वाले छात्र मोo शाहबाज को सम्मानित किया। बीते 1 जून को समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टाकीज के नजदीक अप लाईन की टूटी पटरी पर 13019 हावड़ा – काठ गुदाम एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बच गई थी। उक्त ट्रेन में करीब 1300 यात्री सफर कर रहे थे। स्थानीय लोगों एवं ट्रेन में बैठे कई यात्रियों ने बताया था कि मोo शाहबाज ने अपने सूझ बूझ से रेल चालक को अपना लाल रंग का गमछा दिखाकर ट्रेन रुकवाई और ट्रेन को दुर्घटना ग्रस्त होने से बचा लिया था। इधर बच्चे की अक्लमंदी को लेकर कई जन प्रतिनिधियों ने भी उक्त बच्चे की हिम्मत की अफजाई के लिए सम्मानित करना शुरू कर दिया है। जिला के साथ साथ सम्पूर्ण बिहार में मो शाहबाज का चर्चा हर एक लोगों की जुबान पर है। इसी कड़ी में समस्तीपुर के डीआरएम ने बच्चे को पुस्तक के अलावा विभिन्न प्रकार का गिफ्ट देकर सम्मानित किया तथा शाबाशी दी।

ये भी पढ़ें: सुहाग की रक्षा के लिए वट सावित्री व्रत आज, इस शुभ मुहूर्त में पूजा करने से जरूर मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान

Bihar Bagh Express Samastipur

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *