दुमका में बड़ा हादसा, बारात लेने जा रही बस हाईवोल्टेज तार की चपेट में आयी, दो झुलसे

dumka accident, दुमका, दुमका की खबर, दुमका झारखंड

दुमका जिले के दिग्घी ओपी क्षेत्र अंतर्गत श्रीआमडा में एक बड़ा हादसा होने से टल गया, हाई टेंशन तार की चपेट में बस आ गई। इस घटना में दो बस कर्मियों के झुलसने की सूचना है। जिससे इलाज के लिए दोनों को अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को शिव शक्ति नामक बस बारात लेने तेलिया चक नावाडीह जा रही थी, इसी दौरान ग्रामीण सड़क में बस हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया, देखते ही देखते पूरी बस जल गई, गनीमत रहा कि बस खाली थी, कड़ी मशक्कत के बाद दो बस कर्मियों नैमुल अंसारी, शेख़ मुख्तार को बस से निकाल कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

दुमका से आगस्टीन हेम्बरम की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: ED Raids in Ranchi : रांची में जमीन कारोबारी कमलेश के ठिकानों पर ईडी की रेड, घर से 100 कारतूस और एक करोड़ कैश बरामद