Train News: समस्तीपुर में रेलवे के दो कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेलकर ट्रेन में आई खराबी को ठीक किया और सभी की तारीफ बटोरी। लोको पायलट अजय कुमार यादव और सहायक लोको पायलट रंजीत कुमार 20 जून को नरकटियागंज से गोरखपुर जा रही ट्रेन संख्या 05497 में सवार थे। वाल्मीकिनगर और पनियाहवा के बीच अचानक ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई। अनलोडर वाल्व से एयर प्रेशर का लीक होने लगा। यह घटना पुल संख्या 382 पर हुई। इससे ट्रेन वहीं रुक गई। इस तकनीकी खराबी से ट्रेन में सवार सभी कर्मचारी परेशान हो गए, क्योंकि उस जगह पर पहुंचने का कोई आसान रास्ता नहीं था।
लोको पायलट अजय और रंजीत ने ठीक की ट्रेन की खराबी
ऐसे में लोको पायलट अजय कुमार यादव और सहायक लोको पायलट रंजीत कुमार ने अपनी जान जोखिम में डालकर खराबी को ठीक करने का फैसला किया। उन्होंने पुल पर लटककर और रेंगकर उस वाल्व तक पहुंचे और उसे ठीक किया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद हर तरफ उनकी बहादुरी की चर्चा हो रही है।
समस्तीपुर से अफरोज आलम की रिपोर्ट
इसे भी पढें: दुमका में बड़ा हादसा, बारात लेने जा रही बस हाईवोल्टेज तार की चपेट में आयी, दो झुलसे