मैराथन मीटिंग के बाद बीसीसीआई ने चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए किया टीम इंडिया का ऐलान

पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने लम्बी और मैराथन मीटिंग के बाद भारतीय टीम का ऐलान किया है। लेकिन अभी तक बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ मीटिंग चल रही है। टीम की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय दोपहर 12.30 बजे था, लेकिन मीटिंग लम्बी चलने के कारण टीम की घोषणा करने में देरी हुई। यह टीम इंगलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी खेलेगी।

चैम्पियन्स ट्रॉफी और इंगलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

.रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

बता दें कि इस बार की चैम्पियन्स ट्रॉफी हाईब्रिड मैथड से खेली जायेगी। बाकी मैच तो पाकिस्तान में खेले जायेंगे, लेकिन जिन मैचों में भारत शामिल होगा। वे मैच दुबई में खेले जायेंगे। भारत अगर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचता है तो भी वे मैच दुबई में ही खेले जायेंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: तो क्या खारिज होगा अरविन्द केजरीवाल का नामांकन! भाजपा ने लगाये तीन बड़े आरोप