Banna Gupta Dhol: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विजय दशमी पर अखाड़ा में बजाया ढोल और जमकर भांजी लाठी

Banna Gupta Dhol

Banna Gupta Dhol: जमशेदपुर में चैत्र नवरात्र के विजय दशमी के मौके पर आखड़ा समितियों द्वारा निकाले जा रहे रामनवमी झंडा शोभा यात्रा में मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. अलग अलग कर्तव्यबाजों के साथ अपनी कर्तव्य की प्रतिभा दिखाए. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी को विजय दशमी की बधाई भी दिया. इस मौके बन्ना गुप्ता कदमा, सोनारी, मानगो के बिभिन्न अखाड़ों में पहुँचे. रामनवमी के विजय दशमी के मौके पर राम और हनुमान की आरती उताकर उनका आराधना किया.

स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है की भागवान राम से सिख लेने की जरूरत है और उनके बनाये रास्ते पर चलने से लोगों को सपूर्ण जीवन कुशल होगा ऐसा सभी को निश्चय करना होगा की हमारे कण कण में राम हैं. हम उन्हीं के है. वहीं इस मौके पर बिभिन्न आखड़ा समितियों ने बन्ना गुप्ता को पगड़ी पहनाकर उनको सम्मानित भी किया और तलवार भेंट किया गया. इस तरह धूम धाम से विजय दशमी लोगों ने मनाया और बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर अपना उमंग दिखाए.

ये भी पढ़ें: मतदान केंद्र पर तैनात एक जवान का SLR राइफल हुआ चोरी, पुलिस महकमे में हड़कंप, खोजबीन जारी

Banna Gupta Dhol