Ballia News: पहले चप्पल चटवाई फिर काट दिए बाल… किन्नरों से बदसलूकी का Video Viral

ballia news, kinnar ballia, ballia kinnar

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया में एक किन्नरों से बदसलूकी का मामला सामने आया है। यहां कुछ बदमाशों ने पहले तो तीन किन्नरों से मारपीट की। उनमें से एक को चप्पल चाटने के लिए मजबूर किया। तो वहीं, दो के बाल काट दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामला बहोरवा गांव का है। किन्नरों से बदसलूकी उस समय की गई जब वे लोग किसी कार्यक्रम में नाच-गाने के लिए पहुंचे थे।पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि बीबीपुर गांव की पूजा किन्नर की तहरीर पर पांच अन्य किन्नरों के खिलाफ बुधवार को भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया है।
किन्नर पूजा द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि 10 मार्च को बहोरवा गांव में वह अपने साथियों के साथ नृत्य – गाने का कार्यक्रम कर रही थीं।

इस बीच, एक गाड़ी में सवार होकर वहां पांच लोग पहुंचे। उन लोगों ने उनकी साथी नैना और पायल से मारपीट शुरू कर दी और जबरन वाहन में बैठाकर ले गए। इस दौरान उन्होंने एक किन्नर को चप्पल चाटने के लिए बाध्य किया। तो वहीं, दो किन्नरों के बाल काट दिए। किसी ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने किन्नर पूजा की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामला किन्नरों के दो समूह में क्षेत्राधिकार के विवाद को लेकर है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।

हाल ही में हरदोई जिले से भी पिटाई का मामला सामने आया था। जिसमें कुछ 12 लोगों ने मां-बेटी की लाठी-डंडों से पिटाई कर डाली थी। पीड़िताओं का आरोप था कि थाने में उनकी शिकायत किसी ने नहीं सुनी। जिसके बाद दोनों ने एसपी ऑफिस जाकर न्याय की गुहार लगाई। पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामला बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के साबिरपुर गांव का था। यहां की रहने वाली फातिमा पत्नी बबलू ने गांव निवासी जमील, नाजिम, सतीश, जरीन आदि लोगों पर जमीनी विवाद में लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।

इसे भी पढें: झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 16 मार्च से इन जगहों में होगी बारिश

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *