Arvind Kejriwal Health: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत ईडी की कस्टडी में बिगड़ रही है. आप का दावा है कि चूकि वह मधुमेह के मरीज हैं, ऐसे में उनका शुगर लेवल घट-बढ़ रहा है. उनका शुगर लेवल 46 तक गिरा है. डॉक्टरों का कहना शुगर लेवल का इतना नीचे जाना बहुत खतरनाक है.
डॉक्टरों का कहना है कि शुगर लेवल का इतना नीचे जाना सेहत के लिए ठीक नहीं है. दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने केजरीवाल को ईडी को 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया है.
केजरीवाल की तबीयत बिगड़ने से पहले सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मंगलवार की शाम को जेल में अपने पति से मिलने गई. उन्हें डायबिटीज है, शुगर लेवल ऊपर-नीचे चल रहा है. फर्जी मुकदमे में उन्हें जेल में डाला गया है, लेकिन निश्चय अटल है. वे सच्चे देशभक्त, निडर और साहसी व्यक्ति हैं. उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता की कामना करती हूं.
ये भी पढ़ें: झारखंड खनिज विभाग के बड़ा बाबू ने किया सुसाइड, घरेलु विवाद और डिप्रेशन बताई जा रही वजह
Arvind Kejriwal Health