Article 370 Movie Review: फिल्म में Yami Gautam और Priyamani की दिखी जबरदस्त एक्टिंग, अहम विषय पर बनी संवेदनशील फिल्म

Article 370 Movie Review, yami gautam

Article 370 Movie Review, Rating and Release Updates: कश्मीर का सबसे पुराना मुद्दा आर्टिकल 370 रहा है, जिसे मोदी सरकार द्वारा हटाकर इतिहास रच दिया गया। ऐसे में अब इस आर्टिकल पर ही आधारित फिल्म लेकर आए हैं डायरेक्टर आदित्य जामभले। यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) को आज यानी 23 फरवरी, 2024 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी, जिसमें सिनेमा जगत के तमाम स्टार्स पहुंचे थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर सेलेब्स और लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। सभी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और यामी गौतम को बेस्ट कहा है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन कर सकती है। ऐसे में चलिए बताते हैं कि फिल्म को लेकर लोगों का क्या रिएक्शन और सभी एक्टर्स की परफॉर्मेंस कैसी है।

फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ का निर्देशन कर चुके आदित्य धर ने सत्य घटना पर आधारित एक और फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का निर्माण किया है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने की घटनाओं से आम जनता भली भांति परिचित हैं। लेकिन इस धारा को हटाने से पहले क्या-क्या तैयारियां हुई, वह सब इस फिल्म में दिखाया गया है। यह फिल्म जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने के प्रधानमंत्री कार्यालय के टॉप सीक्रेट फैसले पर आधारित है।

Article 370 Movie Review and Rating in Hindi Yami Gautam Priyamani Arun Govil Aditya Dhar Film

फिल्म की कहानी एक खुफिया अधिकारी जूनी हक्सर से शुरू होती है। जूनी हक्सर को आतंकवादी संगठन के युवा कमांडर बुरहान वानी के ठिकाने के बारे में पता चलता है और वह उसे मुठभेड़ में मार देती है। इस घटना से कश्मीर में पत्थरबाजी शुरू हो जाती है और इस घटना का जिम्मेदार जूनी हक्सर को मानकर दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया जाता है। जैसे ही सरकार अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की दिशा में आगे बढ़ती है। पीएमओ सचिव राजेश्वरी स्वामीनाथन अपनी एक टीम का गठन करती है और कश्मीर में एनआईए ऑपरेशन का नेतृत्व करने के लिए जूनी  हक्सर को  नियुक्त करती है। जूनी हक्सर घाटी में शांति और एकता बनाए रखने की यात्रा में भ्रष्ट स्थानीय नेताओं और उग्रवादियों द्वारा उत्पन्न बाधाओं से होकर गुजरती है।

Article 370 Movie Review and Rating in Hindi Yami Gautam Priyamani Arun Govil Aditya Dhar Film

इस फिल्म की कहानी को छह अध्यायों में बांटा गया है, जिनमें से पहला अध्याय एक आतंकवादी संगठन के युवा कमांडर बुरहान वानी की कहानी से शुरू होता है। 2016 में उसकी मौत के बाद घाटी में कई विरोध प्रदर्शन हुए, पत्थर बाजी हुई, जिसके बाद पीएमओ सचिव राजेश्वरी स्वामीनाथन हरकत में आ गई । कहानी फिर उस समय तक पहुंचती है जब राज्य में राष्ट्रपति शासन लग जाता है। इसके बाद भी  स्थिति ज्यादा नहीं बदलती और 2019 में पुलवामा आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद केंद्र सरकार हरकत में आई और जम्मू कश्मीर  के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेने का फैसला लिया।

Article 370 Movie Review and Rating in Hindi Yami Gautam Priyamani Arun Govil Aditya Dhar Film

इस फिल्म में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने से पहले कैसे  जम्मू-कश्मीर संविधान की जांच की, उन खामियों की पहचान की, जिससे  अनुच्छेद 370 को निरस्त करने में मदद मिली। एक पुराने सरकारी पुस्तकालय से प्राप्त 1954, 1958 और 1965 के दस्तावेजों से महत्वपूर्ण चूक का पता चला, जिससे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को काफी पहले हटाया जा सकता था। इस फिल्म की कहानी आदित्य धर ने मोनल ठाकुर के साथ मिलकर लिखी हैं। फिल्म के निर्देशक आदित्य सुहास जंभाले ने फिल्म की कहानी के जरिये देशभक्ति की उत्तम भावनाओं को पर्दे पर पूरी तरह से पेश करने में सफल हैं।

Article 370 Movie Review and Rating in Hindi Yami Gautam Priyamani Arun Govil Aditya Dhar Film

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से दो किरदार जूनी हस्कर और पीएमओ सचिव राजेश्वरी स्वामीनाथन के इर्द-गिर्द घूमती है।  जूनी हस्कर की भूमिका में  यामी गौतम और पीएमओ  सचिव राजेश्वरी स्वामीनाथन की भूमिका में प्रियामणि का फिल्म में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। प्रधानमंत्री की भूमिका में अरुण गोविल और गृह मंत्री की भूमिका में किरन  करमारकर की भूमिका काफी प्रभावशाली हैं। फिल्म के बाकी कलाकारों में राज जुत्शी, सुमित कौल, वैभव तत्ववादी, स्कन्द ठाकुर और इरावती हर्षे ने अपनी अपनी भूमिका के साथ पूरी तरह से न्याय करने की कोशिश की है। फिल्म की सिनेमाटोग्राफी, संकलन, बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है।

इसे भी पढें: Urvashi Rautela ने अपने जन्मदिन पर काटा 3 करोड़ का असली 24 कैरेट का Gold Cake, Honey Singh ने दिया Gift

Article 370 Review Article 370 Review