झारखंड के कतरास के छाताबाद मे निर्माण हवनकुंड सहित स्थल को असामाजिक तत्वों ने किया आग के हवाले. बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो ने पुलिस को अविलम्ब दोषियों पर करवाई करने की मांग की.
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इस विशाल हवनकुंड का निर्माण किया गया था और उसी दिन यहां में एक यज्ञ होना था. अब इस घटना के बाद स्थानियों में आक्रोश है और जल्द से जल्द सभी अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग हो रही है.
कतरास मे विशाल हवनकुंड को असामाजिक तत्वों ने किया आग के हवाले, देखें VIDEO @dhanbadpolice @dhullu_mahto #katras #dhanbad #samacharplus pic.twitter.com/IBbpjzSnzP
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) January 13, 2024
इसे भी पढें: चाकुलिया प्रखंड के केरुकोचा हाट में लगा भीषण आग, दर्जनों दुकान और कई वाहन जलकर खाक, देखें VIDEO