केंद्र सरकार की अमृत भारत (Amrit Bharat) स्टेशन योजना के तहत झारखंड के आरटीआई रेलवे मंडल के अंतर्गत आने वाले 17 रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी सौगात दी है. जिसमें हटिया रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन होगा. इसके साथ-साथ कई रेलवे स्टेशन की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी. केंद्र सरकार की अमृत भारत (Amrit Bharat) रेलवे स्टेशन योजना के तहत झारखंड के भी कई स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जायेगा. 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. ये सभी परियोजनाएं रांची रेल मंडल में शुरू की जायेंगी. इस संबंध में रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने जानकारी दी है.
ये स्टेशन होंगे विकसित
डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा के मुताबिक 26 में से 17 रेलवे स्टेशनों को अमृत योजना(Amrit Bharat) के तहत विकसित किया जाएगा. रांची डिविजन के 14 स्टेशनों में से तीन स्टेशन ऐसे हैं जो पश्चिम बंगाल रीजन में पड़ते हैं. वहीं बाकी 11 स्टेशन झारखंड में स्थित हैं. इन 11 स्टेशनों में मुख्य रूप से लोहरदगा, बालसेरिंग, गोविंदपुर रोड, बानो, पोरका, नामकुम, टाटीसिलवाई, गंगा घाट, मुरी, सिल्ली, रामगढ़ कैंट को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. इन सभी स्थानों पर प्रधानमंत्री ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास करेंगे और आने वाले समय में ये सभी स्टेशन देश के सर्वश्रेष्ठ स्टेशनों में गिने जाएंगे.
बनाए जाएंगे अंडर पास और ओवरब्रिज
रांची डीआरएम के मुताबिक 14 स्टेशनों के अलावा 12 और स्थान हैं जहां अंडरपास और ओवरब्रिज बनाए जाएंगे. 26 फरवरी को ऑनलाइन शिलान्यास के मौके पर रेल मंत्री और कई रेलवे अधिकारी भी ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए रांची रेल मंडल की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है.
Amrit Bharat: रांची रेल मंडल के 17 रेलवे स्टेशन की बदलेगी तस्वीर, हटिया होगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw #indianrailway #railways #ranchirailway #jharkhand #jharkhandnews #hatiarailwaystation #samacharplus pic.twitter.com/4VspGgaJK5
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 25, 2024
न्यूज़ डेस्क/समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : धनबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान शादीसुदा प्रेमिका का संकी प्रेमी ने रेता गला, महिला गम्भीर रूप से घायल