Amit Shah Bihar: बिहार में चार चरणों का चुनाव समाप्त हो चुका है. पांचवे चरण के तहत राज्य की पांच सीटों सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर पर 20 मई को मतदान होना है. इन सीटों पर प्रमुख मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है. दोनों ही गठबंधन के दिग्गज नेता इन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए चुनावी सभा कर रहे हैं. इस बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना आ रहे हैं. पटना के होटल मौर्य में शाह रात्रि विश्राम करेंगे. जिसके बाद कल सीतामढ़ी और मधुबनी में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. सीतामढ़ी से एनडीए की ओर से जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर उम्मीदवार है. जबकि मधुबनी से अशोक यादव फिर से एनडीए की ओर से बीजेपी प्रत्याशी हैं.