सीता ने सोरेन परिवार पर लगाये आरोप, लेकिन बेटी ने लिया दादा शिबू सोरेन का आशीर्वाद

झारखंड की राजनीति में अभी सबकुछ संभव है. जहां नेता हर दिल पाले बदलते दिखाई दे रहे हैं और एक दुसरे पर आरोप लगा रहे हैं. JMM की पूर्व विधायक और सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन ने भी BJP का दामन थाम लिया है और उसके बाद से ही लगातार सोरेन परिवार पर और ख़ास तौर पर अपने ससुर शिबू सोरेन पर आरोप लगाती दिख रहीं हैं. जिससे JMM के अंदरखाने में फूट भी दिखाई देने लगी है.

ऐसे में सीता सोरेन की बड़ी बेटी जयश्री सोरेन ने अपने ऑफिसियल ‘X’ अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो अपने दादाजी दिशोम गुरु शिबू सोरेन और अपनी दादी रूपी सोरेन से आशीर्वाद लेती दिखाई दे रही हैं. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि भले ही बाकी सभी ने हमें दबाने की कोशिश की है। मैं जानती हूं आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा।

इसे भी पढें: Kalpana Soren के लिए Champai Soren छोड़ेंगे मुख्यमंत्री पद की कुर्सी? Nishikant Dubey का बड़ा दावा