IPL 2024: KKR की हार में खूब चमके रविन्द्र जडेजा, फिरकी में उलझा, अनोखा  रिकॉर्ड भी बनाया

IPL: Ravindra Jadeja shined in KKR's defeat, also made a unique record

कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL2024 में आखिरकार पहली हार का स्वाद चख ही लिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड में केकेआर को चारों खाने चित कर दिया। केकेआर को यह शर्मानक हार CSK के रविन्द्र जडेजा की धारदार गेंदबाजी के कारण मिली। रविन्द्र जडेजा ने धांसू प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके। । जडेजा ने काफी शानदार फॉर्म दर्शाई और केकेआर के बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। इस गेंदबाजी का ही असर था कि कोलकाता नाइट राइडर्स कभी सम्भल नहीं सकी और 20 ओवरों में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। जडेजा ने गेंद से तो लाजवाब प्रदर्शन किया ही, क्षेत्ररत्रण में भी उनका कमाल जारी रहा। इस मैच में उन्होंने क्षेत्ररक्षण में ऐसी उपलब्धि हासिल की जहां तक अभी सिर्फ 5 खिलाड़ी ही पहुंचे हैं। जडेजा ने आईपीएल में 100 कैच लेने का कारनामा कर दिखाया है। जडेजा से पहले चार खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा आईपीएल में कैच विराट कोहली ने लिया है। कोहली ने अब तक 110 कैच पकड़े हैं। दूसरे नम्बर पर सुरेश रैना हैं। सुरेश रैना ने कुल 109 कैच पकड़े हैं। इसके बाद किरोन पोलार्ड के नाम 103 कैच हैं। रोहित शर्मा भी अब तक 100 आईपीएल कैच लपक चुके हैं। यानी जडेजा रोहित शर्मा की बराबरी पर आ गये हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  लोकसभा चुनाव को लेकर ALERT मोड में बिहार पुलिस, जांच के दौरान शख्स के झोले से मिले 22.66 लाख कैश और चांदी