Jharkhand: JBVNL की उपभोक्ताओं को बिजली का झटका देने की तैयारी, दिया है 2.85 रुपये/यूनिट बढाने का प्रस्ताव

Jharkhand: JBVNL's preparation to give electric shock to consumers

झारखंड की चम्पाई सोरेन सरकार ने उपभोक्ताओं को 100 यूनिट से बढ़ाकर 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की थी। इसके बाद झारखंड के अनुपूरक बजट में बिजली दरों में थोड़ी बढ़ोतरी करके शायद उसकी भरपाई करने का प्रयास किया गया। लेकिन अब झारखंड बिजली विद्युत निगम लिमिटेट (JBVNL) ने उपभोक्ताओं को बिजली का तगड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है। जेबीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के टैरिफ प्रस्ताव में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की दर प्रति यूनिट 2.85 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव झारखंड विद्युत नियामक आयोग (JSERC) को दिया है। अगर JSERC इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है तो बिजली की वर्तमान दर 6.65 रुपये से बढ़कर यह 9.50 रुपये प्रति यूनिट हो जायेगी। JBVNL ने फिक्स्ड चार्ज में भी भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Electoral Bond: अधूरा डाटा देने पर सुप्रीम कोर्ट ने SBI को डांटा, कहा-अधूरा नहीं, पूरा डाटा दे बैंक