Bihar Nalanda Liquor News: नालंदा में सब्जी लदी पिकअप वैन से 246 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. लोकसभा चुनाव और होली पर्व को लेकर शराब तस्कर की गतिविधियों बढ़ने की सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में इस्लामपुर थाना पुलिस को पटना की मद्य निषेध विभाग से सूचना प्राप्त हुआ कि झारखंड से गोभी सब्जी लदी दो पिकअप वैन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लायी जा रही है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस्लामपुर-पटना मुख्य मार्ग के केवी चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में घेराबंदी की गयी. इसी दौरान सब्जी लदी दो पिकअप वैन पहुंची. उसकी तलाशी ली गयी. वैन से 249 कार्टन विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. दोनों पिकअप वैन से मिलाकर 5976 बोतल यानी 2235.6 लीटर अंग्रेज़ी शराब जब्त की गयी.
ये भी पढ़ें: नालंदा में शादी समारोह के दौरान जश्न में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से युवती की मौत
Bihar Nalanda Liquor News