कोरियाई पिता ने बेटे के लिए ‘चंदा है तू मेरा सूरज है तू’ गाकर सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, आप भी देखिये Video

‘चंदा है तू मेरा सूरज है तू’ यह फिर ‘आराधना’ की मशहूर लोरी है। वैसे तो कई लोरियां भारत में मांएं अपने बच्चों को सुलाने के लिए सुनाती होंगी, लेकिन आज भी भारत में इस लोरी का क्रेज कम नहीं है। लेकिन हैरत की बात यह है कि यह लोरी देश की सीमाओं के परे अपना रंग जमा रही है। सोशल मीडिया पर एक वाडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक कोरियाई पिता अपने छोटे से बच्चे को  ‘चंदा है तू मेरा सूरज है तू’ लोरी सुना कर आनन्दित हो रहा है। यह क्‍यूट-सा  वीडियो इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो रहा है, और लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, अपने छोटे बच्चे के लिए कैसे कोरियाई पिता ‘चंदा है तू मेरा सूरज है तू’ गा रहा है। दरअसल, नेहा अरोड़ा नामक महिला, जो बच्चे की मां है ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। नेहा अरोड़ा ने अपने कोरियाई पति और अपने बच्चे के इस क्‍यूट वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस वीडियो को देकर लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: कोरोना जैसी महा आपदा से धूरी ताकत से लड़ा झारखंड? कैग की रिपोर्ट में सच्चाई आयी सामने!