यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रांची से खुलने वाली आज कई ट्रेनों को किया गया रद्द, देखिए पूरी LIST

रांची से खुलने वाली आज कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.

संबलपुर- जम्मूतवी और स्वर्ण जयंती समेत कई ट्रेनें रहेगी रद्द,रांची रेल डिवीजन में तकनीकी कामों से कई ट्रेनों को किया रद्द

आनंद विहार टर्मिनल, हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 25 और 26 फरवरी को रहेगी रद्द,

आनंद विहार टर्मिनल,रांची संपर्क क्रांति 26 फरवरी को रहेगी रद्द,

संबलपुर- जम्मू तवी एक्सप्रेस 25 फरवरी को रहेगी रद्द, वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन,

मौर्य और तपस्विनी एक्सप्रेस आज विलंब से होगी रवाना,

जयनगर- राउरकेला ट्रेन का होगा सामान्य परिचालन,

वर्धमान- हटिया ट्रेन आज रहेगी रद्द,

संबलपुर- जम्मू तवी एक्सप्रेस 24 और 25 फरवरी को रहेगी रद्द,

भुवनेश्वर- धनबाद स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में किया गया विस्तार।