Picnic Spot Jharkhand : न्यू ईयर पर कर रहे हैं पिकनिक प्लान? जान लें खतरे वाले स्पॉट

image source: social media

Jharkhand Picnic Spots:  दिसंबर का महीना ख़त्म होने को है, नया साल 2025 करीब है. लोग अब पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर घूमने के लिए जाने लगे हैं. इसे देखते हुए रांची पुलिस ने व्यवस्था की तैयारी कर ली है. पर्यटन स्थल पर आने वाले सैलानियों के लिए रांची पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं.

सैलानियों की सुरक्षा और हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए रांची पुलिस तैयार है. पूरे रांची भर में 700 से अधिक अतिरिक्त बल लगाए जा रहे हैं. महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानी की घटनाओं को लेकर रोकने के लिए राजधानी में 50 शक्ति कमांडों भी तैनात की गई हैं. ये 25 दिसम्बर से लेकर 15 जनवरी तक शक्ति कमांडो शहर में स्थित सभी पार्कों पर नजर रखेंगी.

पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस सहायता केंद्र 

रांची के आस पास स्थित दशम और जोन्हा फॉल जैसे सभी पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस सहायता केंद्र केंद्र खोले जा रहे हैं. पर्यटन मित्रों के साथ भी इसमें मिलेगा. वहीं पुलिस के द्वारा नशे में वाहन चलाने वालों की जांच करने के लिए कुछ स्थान को चिन्हित किया गया है, जहां पर रात में चेकिंग की जाएगी. नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर पुलिस उनसे सख्ती से निबटेगी.

डेंजर जोन में एनडीआरएफ टीम और गोताखोर अलर्ट पर 

साथ ही वैसे फॉल जहां डूबने का खतरा बना रहता है, उन जगहों पर एनडीआरएफ टीम और गोताखोरों को अलर्ट पर रखा गया है, सैलानियों से  खतरनाक स्थानों पर जाकर सेल्फी ना लेने और डूबने वाले इलाके में स्नान के लिए न उतरने की अपील की है.

जल प्रपातों के डेंजर जोन में  बैरिकेडिंग

राजधानी रांची और आसपास इलाकों में खतरनाक वाटर फॉल और डैम हैं, जहां कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि इस बार कुछ जल प्रपातों में डेंजर जोन को चिन्हित करते हुए वहां पर्यटन विभाग की ओर से बैरिकेडिंग कराई गई है। नए साल को देखते हुए वाटर फॉल में रक्षक दल की तैनाती की गई है, ताकि कोई दुर्घटना या अनहोनी होने पर फौरन बचाव कार्य किए जा सकें।

हुंडरू जलप्रपात

हुंड्रू जलप्रपात रांची शहर के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. जहां 320 फीट की ऊंचाई से गिरती है जो राज्य के उच्चतम जलप्रपात में से एक है. यहां कई सारे डेंजर जोन भी हैं। यह रांची का सबसे खतरनाक फॉल में से एक है. जहां हर साल कई युवाओं की डूबने से मौत हो जाती है.

image source: social media
image source: social media

दशम फॉल

दशम फॉल का झर-झर गिरता झरने का पानी सैलानियों के बीच हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है। लेकिन यहां जरा सी लापरवाही  हादसों का कारण बन जाती है। अक्सर सैलानी सेल्फी लेने और रील्स बनाने के लिए चले जाते हैं, जिससे यहां हादसे हो जाते हैं।

image source :social media
image source :social media

रीमिक्स फॉल

खूंटी जिला क्षेत्र के दशम फाल के समीप स्थित रीमिक्स फॉल में घूमने आने वालों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जानकारी के अभाव में नदी या फाल में उतरना खतरनाक है।

image source: social media
image source: social media

हिरनी फॉल 

रांची चाईबासा रोड पर स्थित हिरनी फॉल में न्यू ईयर के मौके पर काफी भीड़ उमड़ पड़ती है। फिर भी हिरनी फाल में सुरक्षा के  कोई ठोस इंतजाम नहीं है। यहां आने वाले सैलानियों को अपनी रक्षा खुद करते हैं।

जोन्हा फॉल 

जोन्हा फॉल सबसे सुरक्षित पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है और यहां पर्यटन मित्र और ग्रामीण पर्यटकों के लिए गाइड का काम करते हैं. हालांकि जोन्हा फाल में भी कई हादसे हो चुके हैं। यहां 140 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है। जहां पानी गिरता है उसके सिर्फ 200 फीट की दूरी पर डेंजर जोन है।

image source: social media
image source: social media

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : बछड़े को मारी टक्कर तो गायों ने मिलकर रोक दी कार, हैरान कर देगा ये Video