टीम इंडिया के धुरंधर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में टेस्ट रद्द होने के बाद उन्होंने अपने फैसले ने सबको चौंका दिया है। इस तरह से अश्विन के शानदार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अंत हो गया है। रविचन्द्रन आश्विन ने भारत के लिए शानदार खेला यह उनके रिकॉर्ड से ही झलकता है। कई मौकों पर तो उन्होंने भारत को अपने दम पर जीत दिलाई है।
बता दें कि अश्विन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लिया है। गेंदबाजी से आश्विन शानदार तो रहे ही हैं, उन्होंने बल्लेबाजी में भी धमाल मचाया है। यह बताने के लिए उनका रिकॉर्ड ही काफी है। अश्विन ने टेस्ट के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में भी अपने बेहतरीन खेल दिखाया है।
शानदार है आश्विन का अंतरराष्ट्रीय करियर
अश्विन भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने नाम कुल 537 टेस्ट विकेट किये हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा 37 बार एक पारी में 5 विकेट भी लिए हैं। वह टेस्ट मैचों में 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके हैं। बतौर स्पिनर उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 50.7 (200+ विकेट) है, जो सबसे ज्यादा है।
अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 24.00 की औसत से 537 विकेट लिए हैं। इस दौरान अश्विन ने 37 बार पारी में पांच विकेट लिए। उन्होंने 8 बार मैच में 10 विकेट लिए। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 रहा है। जबकि टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13/140 रहा है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: कैंसर के मरीजों के लिए आयी बड़ी खबर! रूस का दावा- हमने बना ली वैक्सीन