विधायक जयराम महतो की पार्टी JLKM पर चुनाव में विदेशी फंडिंग का आरोप, चुनाव आयोग से की गई शिकायत, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

jairam mahto, jlkm, foreign funding, jairam mahto mla, mla jairam mahto, jairam mahto foreign funding

Ranchi : झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में Jairam Mahto की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) पर विदेशी फंडिंग के जरिए धन जुटाने का आरोप लगा है। इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी जिसके बाद आयोग नें बोकारो डीसी को पत्र लिख कर आवश्यक कार्यवाई करने को कहा है।

क्या लिखा है आदेश में 

बोकारो उपायुक्त को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल निवासी राहुल बनर्जी ने ईमेल के जरिए राज्य चुनाव आयोग को शिकायत मिली है। झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने अवैध तरीके से विदेशी फंडिंग के जरिए धन मंगाया था। इसका इस्तेमाल चुनाव में किया गया। पत्र में कहा गया है कि चुनाव में विदेशी धन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का मामला है। पत्र के जरिए चुनाव आयोग से यह भी शिकायत की गयी है कि ज्यादातर विदेशी धन सऊदी अरब से आया है। इस संबंध में ईमेल में QR कोड और भेजी गयी राशि का डिटेल भी दिया गया है।
आगे पत्र में यह भी कहा गया है कि जयराम महतो (Jairam Mahto) की पार्टी जेएलकेएम के खिलाफ विदेशी फंडिंग की शिकायत करने वाले राहुल बनर्जी ने आयोग को सबूत भी उपलब्ध कराये गये हैं। जिससे पता चलता है कि सऊदी में रहने वाले एक दर्जनों लोगों ने झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में मदद के लिए जयराम की पार्टी को पैसे भेजे हैं। शिकायत पत्र में पैसे भेजने वालों के नाम और भेजी गयी रकम का भी जिक्र किया गया है। चुनाव में इस्तेमाल के लिए जयराम महतो की पार्टी द्वारा विदेशी फंड जुटाने के लिए जारी किये गये QR कोड को भी शिकायत पत्र के साथ अटैच किया गया है। बता दें जयराम महतो खुद भी इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर दी है।

इसे भी पढें: JSSC CGL परीक्षा परिणाम गड़बड़ी मामला: आक्रोशित छात्र आज करेंगे JSSC कार्यालय का घेराव, प्रशासन भी अलर्ट, छावनी में तब्दील हुआ कार्यालय

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *