कपूर खानदान इस बार लिजेंड फिल्मकार राजकपूर का 100वां जन्मदिन खास अंदाज में मनाने जा रहा है। उसकी तैयारियां भी जोर-शोर से शुरू हो गयी हैं। दिवंगत अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती 14 दिसंबर को है और इस खास दिन को मनाने के लिए पूरा कपूर परिवार तैयारियों में जुटा हुआ है। 14 दिसम्बर को देशभर के 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की 100 प्रतिष्ठित और बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। राजकपूर की 100वीं जयंती का जश्न खास हो, इसके लिए कपूर परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच गया है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू सिंह, करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर आदर जैन मोदी से मिलने पहुंचे थे। 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक इस समारोह का आयोजित किया जाएगा।
इस विशेष अवसर पर दर्शकों को राजकपूर की सबसे मशहूर फिल्मों का एक चुनिंदा संग्रह देखने को मिलेगा, जिसमें ‘आवारा’ (1951), ‘श्री 420’ (1955), ‘संगम’ (1964) और ‘मेरा नाम जोकर’ (1970) शामिल हैं, जो उन्हें बड़े पर्दे पर उनकी कालजयी क्लासिक फिल्मों को देखने का एक दुर्लभ अवसर है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: राज्यसभा सभापति के खिलाफ विपक्ष लाया अविश्वास प्रस्ताव, आसान नहीं पारित करा पाना