चप्पल बचाने की निंजा टेक्नीक, शख्स ने लोगों को सिखाया ऐसा तरीका, अब कभी भीड़भाड़ में नहीं होगी चोरी!

जब भी आप किसी मंदिर, मेले या भीड़भाड़ वाली अन्य जगहों पर जाते हैं, जहां जूता-चप्पल उतारना जरूरी हो जाता है, वहां पर इस बात का खतरा जरूर रहता है कि कहीं आपकी चप्पल-जूते चोरी न हो जाएं. अगर वहां पर चप्पल रखने की व्यवस्था है, तब तो कोई परेशानी नहीं है, लेकिन अगर कोई व्यवस्था नहीं है, तब तो फिर आपको ही अपने जूते-चप्पल (How to save slippers from being stolen) की सुरक्षा सुनिश्चित करनी पड़ेगी. उन्हें चोरी होने से बचाने के लिए एक शख्स ने गजब की ट्रिक बताई है, जिसे आप निंजा टेक्नीक बोल सकते हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट @rana_ka_rayta पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स भीड़भाड़ में चप्पल चोरी होने से बचाने की एक निंजा टेक्नीक बताता दिख रहा है. शख्स वीडियो में कहता है कि वो मध्य प्रदेश के देवास टेकरी मंदिर में पहुंचा था. वहां पर उसने अपनी चप्पल को छुपा दिया था. वो वीडियो रिकॉर्ड कर ये दिखाना चाहता है कि वो मिलती है या नहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Rana (@rana_ka_rayta)

शख्स ने भीड़ में चप्पल चोरी होने से बचाने की बताई टेक्नीक
वीडियो में शख्स कहता है कि जब भी ऐसी भीड़भाड़ वाली जगह पर आएं तो अपनी चप्पल को कभी भी एक जगह पर जोड़ा बनाकर न छोड़ें. चप्पल के एक पैर को एक जगह पर छोड़ें और दूसरे को दूसरी जगह पर. आप देख सकते हैं कि उसने अपनी लाल चप्पल को चप्पलों के एक ढेर में रखा और दूसरी चप्पल को दूसरी जगह पर छुपाया. इस तरह उसे अपने दोनों पैरों की चप्पल सुरक्षित मिल गई.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि वो भी हमेशा ऐसा ही करता है. वहीं एक ने कहा उसके चप्पल की जो हालत है, उसे देखकर चोर भी नहीं चुराएगा. एक ने कहा कि इतने दिमाग वाले व्यक्ति को नासा भी रखना चाहेगा और पूछेगा सैलरी डिसाइड कर लें? एक ने कहा कि वो चप्पल तो ऐसे छुपा रहा है जैसे वो एयर जॉर्डन ब्रांड के हों!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *