झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने बुधवार रात जेएसएससी-सीजीएल का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी परीक्षा का परिणाम आयोग की वेबसाइट jssc.nic.in पर देख सकते हैं। परीक्षा परिणाम के बाद अब सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन किया जायेगा जिसका आयोग ने शिड्यल भी जारी कर दिया है। प्रमाण पत्रों का सत्यापन 16 से 20 दिसंबर तक होगा। उल्लेखनीय है कि जेएसएससी-सीजीएल की परीक्षा 21 और 22 सितंबर को ली गई थी। इसमें करीब छह लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था।
बता दें कि सितंबर महीने में जेएसएससी-सीजीएल की परीक्षा झारखंड में हुई थी। इसमें राज्य सरकार की ओर से काफी सावधानी बरती गयी थी, यहां तक कि दोनों दिनों एक समय-सीमा तक इंटरनेट सेवाएं भी बाधित की गयी थीं, ताकि पेपर लीक जैसा मामला न होने पाये। फिर भी इस परीक्षा में पेपर लीक का विवाद उत्पन्न हो गया था। जिसके बाद राज्य भर में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। राज्य सरकार ने जनवरी में एसएससी सीजीएल की परीक्षा ली थी, उसमें भी पेपर लीक का मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच की थी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी आज, मोदी, शाह, बड़े नेता, साधु-संत VIP Guest