‘एक आदिवासी का सीएम बनना बीजेपी वालों को चुभ रहा है’, चुनावी सभा में बोले सीएम हेमंत सोरेन

Hemant Soren

विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को प्रखंड के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोपीकांदर प्रखंड के खरौनी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि यहां के गरीबों व किसानों के बारे में हमलोगों से अधिक कोई नहीं जान सकता। यहां कोई बीमार हो जाये, बच्चे का स्कूल में दाखिला कराना हो या बिजली का बिल भरना हो यहां के लोगों को उधारी लेने की नौबत आ जाती है। समय पर बिजली बिल जमा नहीं करने पर केस दर्ज हो जाता है फिर कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाना मजबूरी बन जाती है।

उन्होंने कहा कि  हमारी सरकार ने सारा बिजली माफ करा दिया| ऐसा उपाय कर दिया कि अब महीने का बिल ही नहीं आने वाला है। बच्चों की शिक्षा के लिए सीएम उत्कृष्ट विद्यालय बनवाया गया। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की व्यवस्था कराई गई है, जिससे गरीबों की स्थिति में सुधार हो सके।

उन्होंने आगे कहा कि गरीब इतना बोझ के नीचे दबा हुआ है कि बेचारा अपने पैर पर खड़ा नहीं हो पा रहा है। इसलिए हमने संकल्प लिया और सारा बकाया बिजली बिल माफ किया। झारखण्ड की जनता को आज हम यह आश्वासन देते हैं कि आप 24 घण्टे बिजली जलाएं,  लेकिन आपके घर का बिजली बिल ही नहीं आएगा।

उन्होंने कहा कि यह बात आप पूछना भारतीय जनता पार्टी के लोगों से कि बीस साल तक राज किया, लेकिन इस राज्य के गरीब जनता के लिए एक भी ऐसा काम क्यों नहीं किया। ये लोग सीएनटी एसपीटी की बात करता है| यहां के आदिवासी मूलवासी को घुसपैठिया बोलता है,अजीब स्थिति है। देश का प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री रोटी माटी बेटी की बात करता है, लेकिन भाइयों यही लोग है जो विकास के नाम पर हमलोगों को विस्थापित करता है। आज एक आदिवासी मुख्यमंत्री बना है तो यह उनके आंखों में चुभ रहा है। मुझे झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने का काम किया।उन्होंने सोचा कि हम झुक जाएंगे लेकिन उनको यह पता नहीं कि आदिवासी समाज, दलित समाज व मूलवासी इनको सबक सिखाएगा। इसलिए मित्रों आने वाले 20 नवंबर को चुनाव के दिन सभी लोग झामुमो के पक्ष में वोट डालकर आपके अपने चहेते विधायक हेमलाल मुर्मू को जीताने का काम करें।

मंइयां सम्मान योजना पर  बोलते हुए उन्होंने(Hemant Soren) कहा कि इस योजना  के तहत प्रत्येक महीने एक -एक हजार रुपए महिलाओं के खाते में राशि हस्तांतरित कर महिलाओं के सम्मान को झामुमो ने सम्मान किया है। झामुमो प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मैं विधायक मद दलालों को आवंटित नहीं करूंगा, बल्कि पंचायत के ग्रामीणों को आवंटित करने का काम करेंगे।

इस दौरान लिट्टीपाड़ा भाजपा के जुझारू नेता दानियल टुडू ने झामुमो का दामन थामा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने दानियल को पार्टी का पट्टा पहना कर पार्टी में योगदान कराया। जबकि सैकड़ों महिला पुरुष ने झामुमो का दामन थामा। इस मौके पर प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू, पोलिना मुर्म, मुखिया ज्योतिष बास्की , मुखिया मायकेल हेम्बरम, प्रखंड सचिव,सुलेमान हांसदा, प्रखंड अध्यक्ष संतोष मरांडी, जिला अध्यक्ष श्याम यादव, केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला परिषद सदस्य निशा शबनम हांसदा, पूर्व मुखिया नंदमथियस मुर्म, पंचायत अध्यक्ष सुरेश मरांडी, उपमुखिया सुबासटेन बासकी, अमित सिंह, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड

 ये भी पढ़ें : ‘राज्य को दोनों हाथों और ‘परिवारवाद’ से लूटा गया,’ गोमिया में जेपी नड्डा हेमंत सरकार पर बरसे

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *